सृजन महाविद्यालय में शतरंज नोडल प्रान्त स्तरीय टूर्नामेंट जिसका भव्य शुभारं जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के चेयरमैन अनिल झालानी समन्वयक निसर्ग दुबे ने खिलाडियों का स्वागत किया व उनका हौसला बढ़ाया। स्विस पदत्ति से खेले गए शंतरज टूर्नामेंट में टॉप 5 खिलाडियों को चयनित किया गया जो आगे राजकीय स्तर नोडल में अपना खेल दिखाएंगे। सृजन महविद्यालय प्रति वर्ष नोडल खेल का आयोजक रहता है जिससे विद्यार्थियों में खेल के प्रति भावना बनी रहे। आयोजकों की मुख्य भूमिका में सृजन महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी ताहिरा खान ने कार्यक्रम को सफल बनाया व प्राचार्य डॉ जिंदल यादव ने आभार माना।
Written by: Nisarg Dubey.
Back to Blog