बाल संरक्षण एव किशोर सशक्तिकरण कार्यक्रम.
सृजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति, बालिका शिक्षा व भारत की अखंडता सहिष्णुता पर शपथ ली.. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच देश समाज के प्रति जागरूकता लाना व भारत के युवाओं को नशे से दूर रखना रहा. कार्यक्रम में जनअभियान समन्वयक रत्नेशविजयवर्गीय महिला बाल विकास से सुनील सेन ( यूनिसेफ) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से नगर प्रचारक मानस व सृजन महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ जिंदल यादव और समन्वयक निसर्ग दुबे मौजूद रहे..