सृजन महाविद्यालय में आर्ट ऑफ़ लिविंग फाउंडेशन के द्वारा सुदर्शन क्रिया योग का आयोजन हुआ, आयोजन में सृजन महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों व शिक्षक गण द्वारा भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने banglore से पधारे श्री स्वामी प्रवानानाद जी महाराज जिन्होंने विद्यार्थियों को मन के प्रबंध पर उद्बोधन दिया और साथ ही विद्यार्थियों द्वारा पूछे कई आध्यत्मिक विषयों के सवालों पर जवाब देकर विद्यार्थियों के भीतर पनपी जिज्ञासा को शांत किया। कार्यक्रम में नशा मुक्त समाज मुहीम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को नशा मुक्त रहने की शपत दिलवाई जिससे समाज के भविष्य पर जाग्रत रूप से सकारात्मक असर हो। आर्ट ऑफ़ लिविंग से पधारे सदस्य डॉ लोकेन्द्र सिंह, शिव नारायण पाटीदार,औ पी चौहान, मीनल दीदी, करमजीत जी, अनुराग त्रिपाठी, राजेश सोलंकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आभार सृजन महविद्यालय के प्राचार्य डॉ जिंदल यादव ने किया व संचालन सृजन महाविद्यालय के समन्वयक निसर्ग दुबे ने किया।
Written by: Nisarg Dubey.
Back to Blog