मानव अधिकार दिवस पर सृजन महाविद्यालय में कार्यक्रम हुआ जिसमें अधिवक्ता प्रतीक गौतम द्वारा विद्यार्थियों को मानव अधिकार विषय पर अवगत कराते हुए उन्होंने कहा की मानव अपने अधिकारों को स्वयं जानने लग जाये तो कानून स्वतः ही मज़बूत हो जायेगा. मानव के अधिकार किसी पूर्वाग्रह से ग्रषित न होकर आज के बुनियादी हक़ पर निर्धारित होतें हैं. कार्यक्रम में संस्था समन्वयक निसर्ग दुबे ने कहा की आज के उत्तम विद्यार्थी कल के उत्तम नागरिक के रूप में तभी जाने जायेंगे जब वो अपने अधिकारों के साथ आपने कर्तव्यों को भी बखूभी जानेंगे. कार्यक्रम में मौजूद सृजन महाविधालय के प्राचर्य डॉ जिंदल यादव ने आभार माना..
Written by: Nisarg Dubey.
Back to Blog