सृजन कॉलेज में आईशर कंपनी द्वारा कैंपस सिलेक्शन, 50 छात्रों का चयन सृजन कॉलेज में आयोजित कैंपस सिलेक्शन में आईशर कंपनी, देवास द्वारा सृजन कॉलेज सहित अन्य संस्थानों के लगभग 100 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आईशर कंपनी के HR मैनेजर आशीष आशापुरा एवं प्रोडक्शन मैनेजर विपिन संघवी उपस्थित रहे। इंटरव्यू प्रक्रिया के आधार पर कंपनी ने 50 अभ्यर्थियों का चयन किया, जिन्हें ₹2 लाख से ₹3 लाख वार्षिक पैकेज पर नौकरी के लिए चुना गया, संस्थान के प्राचार्य डॉ.जे. एस. यादव ने कहा कि कॉलेज द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन किए जाते रहें हैं, जिससे छात्रों को बेहतर भविष्य के अवसर मिल सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में , डॉ. इम्तियाज खान, मयंक मानवत, मुकेश वावधरा, संतोष टांक सहित अन्य फैकल्टी सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्था समन्वयक निसर्ग दुबे ने निरंतर इस तरह की गतिविधि सृजन रोजगार सेतु के माध्यम से करने का आश्वासन दिया..
Written by: Nisarg Dubey.
Back to Blog