सृजन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया रोजगार मेले में शेषणिक भ्रमण।
जिला रोजगार मेला का आयोजन शासन- प्रशासन द्वारा हर माह प्रथम बुधवार को रतलाम शहर में किया जाता है, इस रोजगार मेले का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को स्वरोजगार व रोजगार से जोड़ना है। इसी योजना का लाभ प्राप्त करने सृजन रोजगार सेतु द्वारा सृजन इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था स्थित मेले में लेजा कर के मेले का उद्देश्य समझाया जिसमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य अहिरवार ने विद्यार्थियों को तमाम सरकारी योजनाओं और मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को सृजन रोजगार सेतु उपक्रम के द्वारा आयोजित किया गया गौरतलब है की सृजन रोजगार सेतु विद्यार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को तैयार करती है, जिसका अपना पाठ्यक्रम है। जैसा की संस्था समन्वयक निसर्ग दुबे ने बताया संस्था का उद्देश्य विद्यार्थियों को शासन प्रशासन द्वारा आयोजित मेले में आई हुई उद्योग-कंपनियों के आधार पर विद्यार्थियों को तैयार करना है।
Written by: Nisarg Dubey
Back to Blog