सृजन रोजगार सेतु के तत्वाधान में सृजन महाविद्यालय में हुई व्यक्तित्व निर्माण कार्य शाला।
सृजन रोजगार सेतु के तत्वाधान में सृजन महाविद्यालय में व्यक्तित्व निर्माण कार्य शाला का प्रथम चरण प्रारम्भ हुआ। जिसमें अतिथि के रूप में पधारे मोटिवेशनल स्पीकर संदीप विश्वकर्मा। कार्यशाला में उपस्थित तृतीये वर्ष के विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन स्किल्स, और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के विषय पर बताया की किस प्रकार इन्हे प्रभावी बनाये व साथ ही अपने व्यक्तित्व को किस प्रकार आकर्षक बनाए। बाहरी और आंतरिक पर्सनालिटी को कैसे जाने और उस पर कैसे काम करें।
विशेष रूप से शारीरिक भाषा के प्रभाव को विस्तार रूप से विद्यार्थियों को समझाया व बताया कैसे हमारे कम्युनिकेशन और पर्सनालिटी पर इसका असर होता है। साथ ही आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिये टिप्स दी गई ।
सेमिनार को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए संदीप विश्वकर्मा के द्वारा गेम्स और फन ऐक्टिविटी भी की गई जिससे विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन और पर्सनालिटी के बारे में उदाहरणात्मक रूप सिखाया व समझाया जा सके। कार्यशाला में विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखार कर रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ना है जिसमें विद्यार्थी अपनी दिशा दृष्टि तैयार कर अपने व्यक्तित्व के आधार पर कार्य कर सकें, इस कार्यशाला का उद्देश्य सृजन महाविद्यालय के समन्वयक निसर्ग दुबे ने बताया कि देश में आने वाली विभिन्न संभावनाओं को मद्देनज़र रख सृजन रोजगार सेतु के प्रकल्प से विद्यार्थियों को जोड़कर उनके आने वाले कल के लिए तैयार करना है, यह प्रकल्प सृजन महाविद्यालय के तृतीये वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शुरू करा है, जिसमें व्यक्तित्व निर्माण के साथ सामाजिक कर्तव्ये, विभिन्न विषयों पर सेमिनार, औद्योगिक प्रशिक्षण, शैक्षणिक भ्रमण, ये सब सृजन रोजगार सेतु के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। जिससे विद्यार्थी अपने जीवन के निर्णय स्वयं ले सकें और रोजगार स्वरोजगार के नवीन अवसरों के लिए तैयार हो सकें।
Written by: Nisarg Dubey.
Back to Blog